BPSC Protest: पुलिस और BPSC अभ्यर्थी के बीच नोक-झोंक, देखें Ground Report

  • 8:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2024

Bihar BPSC Protest News: BPSC के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में छात्रों को प्रदर्शन जारी है. रविवार की शाम प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास तक मार्च निकालने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने छात्रों को ऐसा करने से रोक लिया. छात्रों को सीएम आवास तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग की है. छात्र गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च निकाल रहे थे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एक बैरिकेडिंग तोड़कर सीएम आवास की तरफ आगे बढ़ रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने उन्हें दूसरी बैरिकेडिंग से पहले ही रोक लिया है. आपको बता दें कि छात्र बीते दिनों हुई BPSC की परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों को कहना है कि कुछ दिन पहले जो परीक्षा ली गई थी उसे फिर से आयोजित कराई जाए, जबकि बीपीएससी सिर्फ उसी एक केंद्र पर इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने के लिए तैयार दिख रही है, जहां पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी. 

संबंधित वीडियो