Breaking News: Jaipur में SOG की बड़ी कार्रवाई, Fake Degree Case में 2 यूनिवर्सिटी के Founder-Director गिरफ्तार

  • 2:53
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2024

Jaipur News: फर्जी डिग्री मामले (Fake Degree Case) में शुक्रवार को एसओजी (SOG) ने जयपुर की दो यूनिवर्सिटी (University) पर बड़ी कार्रवाई की है और उनके डायरेक्टर और संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. SOG का ये एक्शन OPJS यूनिवर्सिटी और सनराइज यूनिवर्सिटी पर हुआ है. OPJSU के संस्थापक और सनराइज यूनिवर्सिटी के संचालक जांच के दौरान रडार पर आए हैं, जिसके बाद एसओजी ने उन्हें गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शाम तक और भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं. 

संबंधित वीडियो