Ajmer News: अजमेर(Ajmer) में अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। डॉक्टर कुलदीप( Kuldeep Sharma) के मकान को अवैध बता कर तोड़फोड़ की गई। डॉक्टर का आरोप है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और मकान का नक्शा नगर निगम से पास कराया गया था। तो सवाल ये है की डॉक्टर के घर क्यों चलाया बुलडोजर, अधिकारियों की मनमानी कब तक.