Bulldozer Action: धौलपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार (4 अप्रैल) देर शाम हंगामा हो गया. कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के समर्थकों ने जिला कलेक्टर निधि बीटी के साथ धक्का-मुक्की की. जिला प्रशासन, नगर परिषद और पुलिस डाकखाना चौराहे पर अतिक्रमण हटा रहे थे. विधायक की कोठी के पास बुलडोजर पहुंचा तो उनके चाचा प्रदीप बोहरा समर्थकों के साथ कार्रवाई रोकने आए. समर्थकों ने बुलडोजर के आगे खड़े होकर हंगामा शुरू किया. विधायक के समर्थक बुलडोजर के सामने खड़े हो गए और कार्रवाई रोकने की कोशिश की.