बारां में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग की दुकानों और शोरूम पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। आरोप है कि आनंद गर्ग ने बाणगंगा नदी के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अपनी पत्नी मंजू गर्ग के नाम पर शोरूम बना लिया था। राजस्थान हाई कोर्ट के सख्त आदेश के बाद नगर परिषद ने यह कार्रवाई की है। यह अतिक्रमण कई दिनों से था और अब हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इसे हटाया जा रहा है। आनंद गर्ग अंता उपचुनाव की तैयारी में भी थे और मुख्यमंत्री के बारां दौरे से ठीक पहले यह कार्रवाई हुई है। देखिए पूरी खबर।