राजस्थान की मंडियों में मूंगफली (Groundnut) की बंपर आवक हो रही है, लेकिन एमएसपी (MSP) पर खरीद प्रक्रिया में अनियमितताओं के चलते किसान भारी परेशानी में हैं। बीकानेर, चूरू (सरदारशहर) और फलोदी के किसानों का आरोप है कि सरकारी खरीद केंद्रों पर बेवजह टोकन रिजेक्ट किए जा रहे हैं और भुगतान में देरी हो रही है। हालात यह हैं कि किसानों को प्रति क्विंटल 1000 रुपये तक का नुकसान उठाकर अपनी फसल प्राइवेट मंडियों में बेचनी पड़ रही है। सरदारशहर में किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। फलोदी में किसान एमएसपी 10,000 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। देखिए ग्राउंड रिपोर्ट।