Bundi Gurukul Fire: गुरुकुल में अग्निकांड, 3 बच्चे बुरी तरह झुलसे | Latest News | Rajasthan News

  • 4:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024

Bundi Gurukul Fire: राजस्थान(Rajasthan) के बूंदी जिले में गुरुवार सुबह एक गुरुकुल(Gurukul) में आग लगने से 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. हादसे के तुरंत बाद उन्हें नैनवा के एक अस्पताल(Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां फस्ट एड देने के बाद डॉक्टर्स ने एक बच्चे को बूंदी तो दो बच्चों को कोटा(Kota) रैफर कर दिया. जिन बच्चों को कोटा रैफर किया गया है वे 80% प्रतिशत तक झुलस चुके हैं. इस सूचना से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है

संबंधित वीडियो