बूंदी महोत्सव (Bundi Mahotsav) में देसी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है. इस महोत्सव के जरिए लोगों को राजस्थान की कला और संस्कृति को जानने का मौका मिलता है. साथ ही कार्यक्रम में गीत संगीत और डांस ने लोगों का मन मोह लिया आयोजन में मशहूर गजल गायक रूपकुमार राठौर (Ghazal Singer Roopkumar Rathore) , सोनाली राठौर (Sonali Rathore) ने भी शिरकत की और क्या कुछ रहा खास रिपोर्ट देखिए....