Bundi Mahotsav का शुभारंभ, विदेशी पर्यटक भी शामिल | Rajasthan | NDTV Special Report | Latest News

  • 12:09
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2025

 

बूंदी ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी छोटी काशी बूंदी एक बार फिर अपने तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक समागम, 'बूंदी महोत्सव', के लिए सज-धज कर तैयार है. इस महोत्सव का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. कार्यक्रम में ऊर्जा राज्‍यमंत्री और बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे. इस बार महोत्सव में हाड़ौती की लोक संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों के साथ-साथ, पारंपरिक खेलकूद, हेरिटेज वॉक, सैंड आर्ट फेस्टिवल और बॉलीवुड नाइट का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. 3 दिन तक बूंदी की फिजाओं में लोकगीतों की गूंज और सांस्कृतिक उल्लास छाया रहेगा. महोत्सव का आगाज गढ़ पैलेस पर श्रीगणेश पूजा और झंडारोहण के साथ हुआ. इसके तुरंत बाद गढ़ पैलेस में ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कैनवास पेंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया. इसके बाद भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ में शाही लवाजमे में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे विभिन्न धर्मों और सम्प्रदायों के महिला-पुरुष, लोक कलाकार, और सजे हुए ऊंट-घोड़े बूंदी की सड़कों पर विरासत की झलक पेश की.

संबंधित वीडियो