बूंदी (Bundi) में स्थित गैस गोदाम, जो अब बढ़ती आबादी वाले क्षेत्र में है, लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. यहाँ लगभग 900 गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) रखे जाते हैं, और आसपास स्कूल, कोचिंग संस्थान और आवासीय कॉलोनियाँ हैं. जयपुर (Jaipur) में हुए दर्दनाक हादसे के बाद, अब यहां भी डर सता रहा है कि कोई दुर्घटना न हो जाए. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस गैस गोदाम को जल्दी ही सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए, ताकि बड़ा हादसा होने से बच सके. प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि यह कदम जल्द उठाया जाएगा.