Bundi News: Flood Victims से बोले Om Birla, 'कोई परिवार अकेला नहीं' | Rajasthan Top NEWS

  • 1:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2025

Bundi News: भीषण बारिश और बाढ़ से तबाह हुए बूंदी जिले की मिट्टी अभी भी गीली है. गांवों में टूटी झोपड़ियों और उजड़े खेतों का मंजर दिल दहला देने वाला है. गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला खुद पीड़ितों के बीच पहुंचे. ख्यावदा, रिहाणा, देलुन्दा मालियों की बाड़ी सहित कई गांवों का दौरा करते हुए बिरला ने परिवारों से सीधे मुलाकात की. उन्होंने लोगों के दुख-दर्द को ध्यान से सुना और हर जरूरतमंद को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. #bundi #rajasthan #flood #ombirla

संबंधित वीडियो