Bundi News : नाखून-दांत मिले, लेकिन खाल गायब! बूंदी में बाघिन की मौत का क्या है राज? | Latest News

  • 26:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

Bundi News : राज्य में चौथे टाइगर रिजर्व(Tiger Reserve) के रूप में दो साल पहले अस्तित्व में आए रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बाघिन आरवीटी 2 का कंकाल(Skeleton) मिला। बाघिन के अवशेषों का बूंदी में मेडिकल बोर्ड से परीक्षण करवाया गया। बाघिन के साथ रह रहे करीब डेढ़ साल के दो मादा शावकों में से एक शावक भी एक माह से कैमरा ट्रेप में नहीं आ रहा है, जिससे वन विभाग की लचर टाइगर टे्रकिंग सामने आ गई है

संबंधित वीडियो