राजस्थान के बूंदी जिले के लाकेरी कस्बे में आज सर्व हिंदू समाज के आवाहन पर स्वैच्छिक बंद का व्यापक असर देखने को मिला। मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सभी दुकानें बंद रहीं। उपखंड दफ्तर परिसर में किए गए धरना प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मुख्य बाजारों से मांस की दुकानों को हटाने और मंदिरों के पास से शराब ठेकों को अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग की।