Bundi Protest: हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने बूंदी के गोठला गांव निवासी एक युवक के कथित जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुलाना थाने के बाहर घंटों तक धरना दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक को भ्रमित कर धर्म परिवर्तन कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया।