Jaisalmer Bus Fire Accident: बस क्यों बन गई थी 26 लोगों की चिता? FSL रिपोर्ट में खुलासा। Top News

  • 4:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2025

Jaisalmer Bus Fire Accident Revealed: जैसलमेर बस हादसे की FSL रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। जांच में किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई। हादसे में 26 लोगों की जान गई थी। बस मालिक, चालक और निर्माता गिरफ्तार किए गए हैं।जोधपुर और जयपुर की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की संयुक्त टीमों ने घटनास्थल की विस्तृत जांच की। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि बस में कोई विस्फोटक पदार्थ या पटाखे मौजूद नहीं थे। जांच में यह पाया गया कि आग बस की छत पर लगे एसी यूनिट से शुरू हुई, जिसकी वायरिंग सीधे इंजन से जुड़ी हुई थी। #JaisalmerBusFire #BusAccident #FSLReport #ShortCircuit #ACFire #TragicAccident #RajasthanNews #FireSafety #BusSafety #Investigation

संबंधित वीडियो