श्रीगंगानगर में नहरों पर भारी पड़ रही आस्था, पूजन सामग्री और कचरे से नहरें हो रही हैं प्रदूषित

  • 15:31
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर की नहरों में देवी- देवताओं की मूर्तियां और पूजन सामग्री में प्रवाहित करने का प्रचलन है, लेकिन इससे नहरों की पानी की आवाजाही में मुश्किल का सामना करना पड़ता है. घरों से निकलकर मूर्तिया नहरों में प्रवाहित होती हैं और घरों में दूसरी नई मूर्तिया स्थान ले लेती है. यह क्रम साल दर साल चलता जाता है, लेकिन इससे होने वाली परेशानी की सुध लेने वाला कोई नहीं

संबंधित वीडियो