CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू होंगी. यह परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. आज 10वीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पेपर होगा. जबकि 12वीं बोर्ड का पहला पेपर इंटरप्रेन्योरशिप का है. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए देशभर में 42 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. अजमेर रीजन से ही करीब 2.7 लाख परीक्षार्थी हैं.