टोंक के हरे कृष्णा विलेज में जनमाष्टमी का जश्न

  • 2:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2023
जयपुर (Jaipur) से लगभग 80 किलोमीटर दूर टोंक (Tonk) की पहाड़ियों में 200 बीघा में नंदगांव (Nandgaon) जैसा हरे कृष्ण विलेज (Hare Krishna Village) बसा है। यहां जनमाष्टमी (Janmashtami) को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है.कहते हैं कि यहां हर काम की शुरुआत हरे कृष्ण से की जाती है। काम का समापन भी हरे कृष्ण से ही होता है। कोई भी काम के लिए एक-दूसरे को हरि बोल से संबोधित करते हैं. #harekrishnavillage #janmashtami #nandgaon #krishnajanmashtami

संबंधित वीडियो