Rajasthan Holi Special: टोंक के चामुंडा माता जी मंदिर पर होली के दिन अलग उत्साह रहता है. इस मंदिर की पूजा का जिम्मा सैकड़ों सालों से मुस्लिम परिवार के पास है. आवड़ा पंचायत के दाढ़ी मुस्लिम परिवार इस मंदिर की देखरेख करता है. लोगों का कहना है कि माताजी की सेवा, पूजा और आरती यही परिवार सैकड़ों सालों से करता आ रहा है. ऐसी मान्यता है कि माता रानी भी प्रसन्न हैं और आसपास के ग्रामीण भी खुश हैं. खुद मुस्लिम पुजारी भी अपना नाम शम्भू बताते हैं, वह कहते हैं कि माताजी का आशीर्वाद हमारे 100 लोगों के परिवार पर बना हुआ है. #holi2025 #holicelebration #rajasthannews #muslimpriest #hindutemple #chamundamata #tonk #tonktemple #hindufestival