अजमेर(Ajmer) की 113 साल पुरानी किंग एडवर्ड मेमोरियल(King Edward Memorial) इमारत का नाम बदलकर महर्षि दयानंद विश्रांति गृह कर दिया गया है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर यह फैसला लिया गया है, जो महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर लिया गया है