Jama Masjid Controversy in Jaipur: जयपुर में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब कुछ स्थानीय युवा माणक चौक पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. जयपुर के परकोटा इलाके में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन को पुलिस ने थोड़ी ही देर में कंट्रोल में कर लिया. लेकिन लोगों में गुस्सा अभी भी है. यहां कल रात की घटना के बाद इलाके में तनाव है. #JamaMasjidControversy #JaipurProtests #PahalgamTerrorAttack #BalmukundAcharya #JaipurPolice