Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं (Chomu) कस्बे में शुक्रवार तड़के अचानक तनाव हो गया. बस स्टैंड एरिया में मस्जिद के पास से पत्थर हटाने और रेलिंग लगाने के विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव (Stone Pelting) कर दिया. इस हमले में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस (Tear Gas) का सहारा लेना पड़ा. इस मामले पर MLA बालमुकुंदाचार्य क क्या कुछ कहना है सुनिए #rajasthannews #breakingnews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #rajasthan #chaumu #stonepelting #latestupdate #chaumunews #hindinews #balmukundacharya #cmbhajanlalsharma