Chhath Puja: छठ पूजा 2025 का आज अंतिम दिन है, जिसमें सूर्य देव की आराधना की जाती है। भक्त सूर्योदय के समय उन्हें अर्घ्य देते हैं, जिससे मनोकामनाएं पूर्ण होने की मान्यता है। छठ पूजा में सूर्योदय का विशेष महत्व है। वर्ष 2025 में सूर्योदय का संभावित समय सुबह 6:30 बजे है, जो स्थान के अनुसार थोड़ा बदल सकता है। #ChhathPuja #ChhathMahaparv #UdaipurChhath #BharatpurChhath #BiharFestival #IndianFestival # आस्थाकामहापर्व #TopNews #ChhathCelebration #HinduFestival