Chhattisgarh Anti Naxal Operation : सुकमा मुठभेड़ में जवानों की बड़ी जीत, 10 नक्सलियों को किया ढेर

  • 1:20
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

Chhattisgarh Anti Naxal Operation: कोन्टा (Konta) के भेज्जी के इलाके में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 10 नक्सली को मार गिराया है. साथ ही जवानों ने तीन ऑटोमैटिक समेत कई हथियार भी बरामद किए. जानकारी के अनुसार, कोंटा व किस्टाराम एरिया कमेटी (Kistaram Area Committee) सदस्यों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी और CRPF की टीम आस-पास क्षेत्र की सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी.

संबंधित वीडियो