चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय (Chittorgarh District Headquarters) पर बने पर्यटन स्वागत केंद्र में कई गंभीर समस्याएँ सामने आई हैं. यह केंद्र बिना अधिकारी के संचालित हो रहा है और जोधपुर से एक अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. सरकार ने इस केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए 30 लाख रुपये का बजट मंजूर किया था, लेकिन निर्माण के बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है. टॉयलेट्स, पानी और बैठने की व्यवस्था की समस्या बनी हुई है. इसके अलावा, भवन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. यह केंद्र पर्यटकों के लिए अनुकूल नहीं है, और स्थानीय लोगों ने इस पर कई बार शिकायतें की हैं. देखिये रिपोर्ट....