Chittorgarh News : मोरिंगा की खेती से किसानों को हो रहा मुनाफा, जानिए कैसे

  • 12:10
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2025

किसान अब मोरिंगा (सहजन) की खेती कर रहे हैं, जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देती है. सहजन के पत्तियाँ, फूल और फल सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इसमें विटामिन C और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है. किसान इन पत्तियों का पाउडर बनाकर बेचते हैं, जो 800-1200 रुपये प्रति किलो बिकता है. सहजन की खेती बंजर जमीन पर भी की जा सकती है, और एक बार लगाने के बाद यह कई सालों तक फल देती है. इसकी कटाई साल में 2-3 बार होती है, जिससे किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. 

संबंधित वीडियो

pyaaz_raj_1pm
7:31
अक्टूबर 29, 2025 14:08 pm IST
4pm_fake_raj
5:34
अक्टूबर 29, 2025 12:48 pm IST