Sting video of 3 MLAs goes viral in rajasthan: प्रदेश के तीन विधायकों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस वार्ता कर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त विधायकों के वीडियो सामने आना प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक है. बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रदेश में दो वर्ष पूरे होने के ठीक बाद ऐसे वीडियो सामने आना यह दर्शाता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किस स्तर तक पहुंच चुका है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इन स्टिंग वीडियो में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय विधायक शामिल हैं, जो यह साबित करता है कि भ्रष्टाचार के मामले में ये सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है और इससे प्रदेश की छवि देशभर में धूमिल हो रही है. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की कि इस तरह के मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. #HanumanBeniwal #StingOperation #RajasthanPolitics #Corruption #RLP #NagaurMP #RajasthanNews #VidhayakNidhi #Bhrashtachar #BhajanlalSharma #ViralVideo #BJPvsCongress