Chittorgarh News : लालच बकरी का, कैद हुआ तेंदुआ वन विभाग को मिली बड़ी सफलता

  • 1:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

चित्तौड़गढ़ जिले (Chittorgarh District) के भदेसर उपखंड क्षेत्र (Bhadesar Subdivision Area) में कुछ दिनों से जनता के लिए चिंता का विषय बना तेंदुआ आखिर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. बकरी के लालच में यह तेंदुआ पिंजरे में आ गया. इसकी जानकारी मिली तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों को दूर करने के लिए भदेसर थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. तेंदुए को अब चित्तौड़गढ़ लाया जा रहा है, जिसे वन विभाग की सेमलपुरा (Semalpura) स्थित नर्सरी में रखा जाएगा. बाद में उसे प्राकृतिक आवास पर छोड़ा जाएगा.

संबंधित वीडियो

12am_ras_raj
10:04
अक्टूबर 16, 2025 14:39 pm IST
Ankita
2:54
अक्टूबर 16, 2025 13:13 pm IST