Chittorgarh News: पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सफाई के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक ग्राम पंचायत को सफाई कार्य के लिए करीब एक लाख रुपए हर महीने सरकार की ओर से दिए जाते हैं, यदि फ़िर भी सफाई नहीं होती है तो कार्रवाई करना जरूरी है. पंचायती राज मंत्री ने सोमवार को तिजारा पंचायत समिति भिंडूसी एवं कोटकासिम पंचायत समिति की भौंकर ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री दिलावर ग्राम पंचातयों की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं दिखे.