Chomu Mine Accident: पत्थर खदान में दबने से मजदूर की मौत, SDM ने खुद निकाला शव | Top News

  • 2:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

Chomu Mine Accident: जयपुर के चौमूं में एक दर्दनाक खदान हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। हाड़ौता गांव की सीतानाथ पहाड़ी के पास पत्थर की खदान का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसमें दबकर एक युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम दिलीप सिंह राठौर और पटवारी दया शंकर सहित पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। संवेदनशीलता दिखाते हुए एसडीएम और पटवारी खुद खदान में उतरे और पुलिसकर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला। यह घटना कैसे हुई और प्रशासन की कार्रवाई क्या रही, देखें इस रिपोर्ट में। 

संबंधित वीडियो