चूरू (Churu) जिले में किसानों के लिए अच्छी खबर है। मूंग (Moong) और मूंगफली (Groundnut) की सरकारी खरीद (Government Procurement) शुरू हो चुकी है। सरदारशहर मंडी में खरीद का शुभारंभ हुआ, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है। इस बार सरकार ने किसानों की मेहनत को देखते हुए समर्थन मूल्य (MSP) तय किया है, जिससे उन्हें आर्थिक स्थिरता मिलेगी। यह खरीद प्रक्रिया अगले 90 दिनों तक चलेगी। प्रशासन ने इस बार टोकन व्यवस्था को भी सुधारा है ताकि किसानों को परेशानी न हो।