चूरू (Churu) जिले में "कोड चूरू अभियान" के तहत सरकारी स्कूलों के 67,439 छात्रों को मुफ्त में कोडिंग सिखाई जा रही है. कलेक्टर अभिषेक सुराना की पहल पर "कोड योगी" संस्था के सहयोग से एचटीएमएल, सीएसएस और जावा जैसी भाषाएं हिंदी में सिखाई जा रही हैं. अब तक 7,905 छात्र जुड़ चुके हैं. रुचि रखने वाले छात्रों को ग्रीष्मकालीन कैंप और जॉब ट्रेनिंग के जरिए रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. यह अभियान छात्रों को भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का मौका देगा.