महिला दिवस(Women's Day) पर केंद्र सरकार ने सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत देश भर की पंचायत नेत्रियों को सम्मानित किया। चूरू जिले की सविता राठी(Savita Rathi) को पंचायत विकास के लिए नवाचारों के लिए सम्मान मिला।