Rabi Crop Season : राजस्थान (Rajasthan) में रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. इस बार ज्यादा बारिश के कारण इस काम में देरी देखने को मिली है. यह समय चने और सरसों की बुवाई के लिए भी सबसे उपयुक्त है. मगर, तापमान ज्यादा होने के कारण बुवाई का काम इस बार काफी धीमी गति से चल रहा है. चूरू जिले में कुल 6.10 लाख हेक्टेयर जमीन पर रबी की फसलों की बुवाई होती है. लेकिन अभी तक सिर्फ 65 हजार हेक्टेयर में ही बुवाई का काम पूरा हुआ है. इसमें 35 हजार हेक्टेयर में सरसों, 30 हजार हेक्टेयर में चने की बुवाई हुई है. चने और सरसों की बुवाई का लक्ष्य 5.45 लाख हेक्टेयर है.