CJI Visit in Jaisalmer: जैसलमेर देश के न्यायिक जगत के बड़े आयोजन की मेजबानी करने जा रही है. नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी की ओर से 13 और 14 दिसंबर को जोधपुर वेस्ट ज़ोन-I क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन जैसलमेर में किया जाएगा. सम्मेलन में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत सहित सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के 25 से ज्यादा जज भाग लेंगे...क्षेत्रीय सम्मेलन से एक दिन पहले राजस्थान हाई कोर्ट की फुल कोर्ट मीटिंग भी आयोजित की जा रही है. बैठक में राज्य की न्यायिक स्थिति, लंबित मामलों, तकनीकी सुधार और न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर चर्चा होगी...सम्मेलन और फुल कोर्ट बैठक का आयोजन होटल रंगमहल में किया जा रहा है.... #judicialsummit #cjisuryakant JI Suryakant,Jaisalmer News,Jaisalmer,Rajasthan,Ju #jaisalmer #maharashtra