CLAT Topper Geetali Gupta: रिजल्ट देखते ही 'चौंक' गईं गीताली, रिएक्शन हुआ Viral |Top News। Rajasthan

  • 2:21
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2025

CLAT Topper Geetali Gupta Reaction: देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट CLAT की परीक्षा में टॉप करने वाली राजस्थान की गीताली गुप्ता का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गीताली अपने मोबाइल में रिजल्ट चेक करते ही चौंक उठती है. उसका मुंह खुला का खुला रह जाता है. गीताली का यह ईमानदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 UG और PG के रिजल्‍ट हाल ही में जारी किया था. #CLAT2026 #GeetaliGupta #CLATTopper #ViralVideo #Rajasthan #EducationNews #StudentReaction #LawStudent #Motivation #BreakingNews

संबंधित वीडियो