राजस्थान (Rajasthan) की सबसे चर्चित करणपुर (Karanpur ) विधानसभा सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है जो आज शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरु हो चुकी है. घने कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. सम्भवत यह पहला ऐसा चुनाव है, जहां दोनों ही पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हुए हैं. यही नहीं, बीजेपी (BJP) ने चुनाव से पहले ही अपने प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (Surendra Pal Singh TT) को मंत्री भी बना दिया है. जबकि कांग्रेस (Congress) ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.