राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहे। उनके इस दौरे ने राज्या की सियासत में जमकर हलचल पैदा की। मंत्रिमंडल के फेरबदल के कयास के बीच उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इधर, CM भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि सीएम ने पीएम मोदी को अपने दो वर्ष का रिपोर्ट कार्ड सौंपा है। इस बीच सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर मंत्रिमंडल में बदलाव की रणनीति तैयार हो गई है?