Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती समारोह में CM Bhajanlal Sharma हुए शामिल

  • 20:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2024

Rajasthan: पूर्व प्रधानमंत्री अटल ब‍िहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा(CM Bhajanlal Sharma) ने उन्हें याद क‍िया. उन्होंने कहा क‍ि अटल जी का व्‍यक्‍तित्‍व समुद्र की तरह गहरा और आकाश की तरह व‍िशाल था. सदन में बोलते थे तो व‍िपक्ष भी उनकी बातों को गंभीरता से सुनते थे. #AtalBihariVajpayee #Rajasthan #AtalJiJayanthi #AtalBihariVajpayeeTribute #RajasthanCM #BhajanlalSharma #AtalBihariVajpayeeLegacy #AtalBihariVajpayeeSpeech

संबंधित वीडियो