Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार दोपहर से लेकर रात 11:30 बजे तक मुख्यमंत्री सचिवालय में लगातार बैठकें की हैं. इन बैठकों में सीएम ने प्रदेश के विकास और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) और CAD विभाग की वित्तीय वर्ष 2024-25 की लंबित बजट घोषणाओं, वर्ष 2025-26 की कैटेगरी-सी की लंबित घोषणाओं और विभिन्न बैठकों में दिए गए अपने निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की.