आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma) द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों और महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में भारी आक्रोश है। झुंझुनूं, अजमेर, डूंगरपुर और श्रीगंगानगर में सर्व ब्राह्मण समाज और विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आईएएस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने और उन पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है।