Jaipur News: जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुरा खोर में SIR का काम देख रहे BLO कीर्ति कुमार शर्मा का वीडियो वायरल है. कांग्रेस पहले से ही SIR में नाम काटने और जोड़ने को लेकर सवाल उठा रही थी. इस वीडियो के साथ कुछ दूसरे वीडियो भी कांग्रेस ने शेयर किए. आदर्श नगर, अलवर ग्रामीण समेत दूसरे विधानसभा क्षेत्र के वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अलग-अलग जगह पर BLO पर भारी दबाव बनाया जा रहा है. #rajasthan #sir #blo #rajasthannews #breakingnews #jaipurnews #politicsnews #congress #viralvideo #govindsinghdotasara #tikaramjuli #politics #latestnews #rajasthanpolitics #ashokhubnet