राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। आज दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक पहली पाली की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसमें मेटल डिटेक्टर और बायोमेट्रिक जांच शामिल थी। एग्जाम देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर मॉडरेट था और कट-ऑफ हाई रहने की संभावना है। हालांकि, कई छात्रों ने सेंटर दूर होने और परिवहन में भीड़भाड़ के कारण हुई परेशानियों को साझा किया। अब कल दो पालियों में फिर से यह परीक्षा आयोजित होगी। कोटा और जयपुर के परीक्षा केंद्रों से देखें छात्रों की प्रतिक्रियाएं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।