Continent Hotel को Bomb से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी ATS, BDS की टीम | NDTV Rajasthan | Breaking

  • 4:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2025

Bomb threat at Continent Hotel in Jaipur: राजधानी जयपुर में बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज कॉन्टिनेंटल होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. सूचना मिलने के बाद एटीएस मौके पर पहुंची. सांगानेर सदर इलाके के इस होटल में सर्च अभियान किया गया और होटल को खाली करवाया गया. वहीं, आज लगातार चौथे दिन राजस्थान हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हाईकोर्ट प्रशासन सुबह 6 बजे से सर्च करवा रहा है. #rajasthan #breakingnews #ndtvrajasthan #ats #bds #rajasthannews #continenthotel

संबंधित वीडियो