राजस्थान में जानलेवा खांसी के सिरप से बच्चों की मौत और तबीयत खराब होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सीकर और भरतपुर में बच्चों की मौत के बाद, अब पूरे प्रदेश में इस कफ सिरप को लेकर चिंता का माहौल है। जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा केंद्र के कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन में नहीं लिखेंगे, तब तक यह सिरप मरीजों को नहीं दी जाएगी।