एक ऐसी कफ सीरप जिसने मासूमों की खांसी मिटाने की बजाय उनकी जिंदगी ही मिटा दी! राजस्थान में 'टेक्स्ट मेथफ' नाम की खांसी की सीरप पीने से दो बच्चों की मौत हो गई और 11 बच्चे बीमार पड़ गए। हैरान करने वाली बात यह है कि इसी सीरप को 2021 में दिल्ली में 16 बच्चों के बीमार होने के बाद बैन कर दिया गया था, लेकिन राजस्थान में यह धड़ल्ले से बिकती रही। यह कंपनी तीसरी बार ऐसी गड़बड़ी कर चुकी है, फिर भी मालिक और कंपनी पर कोई FIR दर्ज क्यों नहीं हुई? कौन बचा रहा है इस जहरीली दवा बनाने वाली कंपनी को? देखें इस पूरे मामले पर NDTV राजस्थान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट और जानें क्यों नहीं हो रही कोई कार्रवाई।