Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में रामगंजमंडी इलाके का मुक्तिधाम इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां से मृतकों की अस्थियां गायब होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार हुआ है जब किसी के अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां और राख लापता हो गईं. #Rajasthan #kota #ramganjmandi #muktidham #asthiyamissingreligioussentiments