करोड़ों कैश, 24 लॉकर, कारोबारी के पास मिला 'खजाना'

  • 5:47
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2025

IT Raid In Rajasthan: जयपुर के तीन कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT Raid) की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. अब तक की जांच में आयकर विभाग (Income Tax Department) को भारी मात्रा में ज्वेलरी, करोड़ों रुपये कैश और विदेशों में निवेश व हवाला कारोबार के सबूत मिले हैं. इससे पहले शनिवार को कारोबारियों के 24 लॉकर के बारे में पता चला था. जिन्हें सील कर दिया गया और इन लॉकरों को खोलने के लिए वारंट जारी किए गए. जांच में यह भी पता चला है कि कारोबार में बड़े पैमाने पर नकदी का इस्तेमाल किया जा रहा था ताकि टैक्स चोरी की जा सके. #ITRaidInRajasthan #IncomeTaxRaid #JaipurNews #RajasthanNews #TaxEvasion

संबंधित वीडियो