राजस्थान (Rajasthan) में साइबर ठगों का जाल तेजी से फैल रहा है, और हाल ही में कई बड़े ठगी के मामले सामने आए हैं. जोधपुर (Jodhpur) और अजमेर (Ajmer) में ठगों ने बुजुर्गों को निशाना बनाकर डिजिटल अरेस्ट (Digital arrest) और अन्य धोखाधड़ी के तरीकों से लाखों रुपए हड़प लिए. साइबर ठगों ने आरबीआई अधिकारी बनकर पीड़ितों से धोखाधड़ी की और उनके खातों से पैसे ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है. साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने और अनजान कॉल्स या मैसेज का जवाब न देने की सलाह दी जा रही है.