Cyber Thugs Arrested: सैलून में काम करने वाले एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड अधिकारी से 54.30 लाख की रुपए ठगी की. डिजिटल अरेस्ट कर हुई इस ठगी का राज शुक्रवार को तब खुला जब पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दरअसल शुक्रवार को अलवर जिला से छत्तीसगढ़ पुलिस ने दो साइबर ठगों को पकड़ा है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में हिरासत में लिया है. अलवर से दो साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बिलासपुर के केंद्रीय सेवा से रिटायर्ड अधिकारी जय सिंह चंदेल को डिजिटल अरेस्ट कर 54 लाख 30 हजार की ठगी की थी. इनके तीन साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था.